Saturday, July 19, 2014

19th July

Completed morning program. Attended Executive committee meeting of Arsipso.
Albert Einstein : “I want to know how  God created this world. I am not interested in this or that phenomenon, in the spectrum of this or that element. I want  to know His thoughts; the rest are details. "

A mountain in Antarctica is named after 'Akhori Sinha', an American Scientist of Indian origin, adjunct professor in the Department of Genetics, Cell Biology and Development at the University of Minnesota. Venita's mother belonged to Akhori family of Bihar.

"जानें, किस भारतीय के नाम अमेरिका ने रखा एक Mountain का नाम
सिन्हा उस दल के सदस्य थे जिन्होंने वर्ष 1972 और 1974 में बेलिंगशॉसेन और आमंडसेन समुद्री क्षेत्र में अमेरिकी कोस्ट गार्ड कटर्स साउथविंड और ग्लेशियरों में सील, व्हेल और पक्षियों की सूचीबद्ध गणना की थी।
इस सम्मान से खुश अखौरी सिन्हा ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि कोई भी गूगल डॉट कॉम या बिग डॉट कॉम पर माउंट सिन्हा देख सकता है। उन्होने यह भी लिखा की यह सम्मान दिखाता है कि आप सक्षम हैं इसलिए आज लोगों से संपर्क करने से नहीं डरना चाहिए और हर अवसर को आजमाना चाहिए।Mountain-Named-to-Indian-Scientist
अखौरी सिन्हा ने साल 1954 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अपनी साईंस की डिग्री हासिल की थी।    अमेरिका आने से पहले उन्होंने रांची कॉलेज में नवंबर 1956 से जुलाई 1961 तक प्राणी विज्ञान विभाग में अध्यापन भी किया था।" VM tv, updated 19th July.

Retired to sleep at about 11 pm.

No comments: